केशवाही नगर में रविवार को भी पुलिस का पहरा रहेगा, पुलिस लाइन एवं आस पास के थाने का बल केेशवाही नगर में तैनात किया गया है। शनिवार को भीड़ को खदेड़ने पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था रविवार सुबह पुलिस 8,30 बजे ने कहा रविवार को भी केशवाही नगर में पुलिस की तैनाती की गई है।