मूसलाधार वर्षा से जडोल खड्ड के पानी ने रौद्र रूप दिखाते हुए और फोरलेन के पानी ने जडोल स्कूल में कहर बरपाते हुए स्कूल मैदान और कैंटीन को एकबार फिर भारी नुकसान पहुंचाया है।ग्राम पंचायत जडोल के वार्ड सदस्य व पीटीए सदस्य रवि ठाकुर ने शुक्रवार 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जडोल खड्ड और फोरलेन दे आये पानी ने एक बार फिर स्कूप मैदान और कैंटीन को नुकसान पहुंचाया है