हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खेरवा उर्फ क्षत्रपतिखेड़ा मजरे रामनगर के एक युवक ने बुधवार की रात दयालगंज पुलिया स्थित शारदा सहायक नहर खंड 28 में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते देख राहगीरों ने उसके घर सूचना दी। इसके साथ पुलिस को भी सूचना दिया। कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे।