आज रविवार को लगभग 1:00 बजे सज्जन लाल मेमोरीज मेमोरियल सोसायटी द्वारा गांव बुंगाछीना देवलथल के बच्चों को पिथौरागढ़ के सिनेमा घर में भ्रमण कार्यक्रम के तहत लाया गया। बच्चों ने पहली बार सिनेमा हॉल में पिक्चर देखी और बहुत ही नहीं जानकारी हासिल की इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य लोहा कोर्ट त्थलगांव कमल लोहिया क्षेत्र पंचायत सदस्य बामडोली आनंद पेंट मौजूद रहे।