उत्तराखण्ड राज्य में सक्रिय मानसून से हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदाओं से जन-धन की भारी हानि को देखते हुए भारत सरकार की अन्तर मंत्रालयी केन्द्रीय टीम ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल का स्थलीय निरीक्षण किया। दल ने पाबौ ब्लॉक के सैंजी गाँव का भ्रमण कर प्रभावित लोगों से सीधे बातचीत की। इस दौरान टीम ने क्षतिग्रस्त घरों, सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों का निरीक्षण किया।