गुरुवार को करीब साढे चार बजे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के सहायक आयुक्त देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बड़ौत के सराय रोड स्थित तिरुपति इंटर प्राइजेज से वेजीटेबल फैट का नमूना लिया। बड़ौत पुलिस चौकी के पास से देव इंटर प्राइजेज से पेय पदार्थों के पांच, रटौल स्थित सोनू की दुकान से दो, शकी की दुकान से एक, बागपत स्थित चौहान कोल्ड ड्रिंक से एक आदि के नमूने लिये।