पेंड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग में अमरपुर सरखोर के पास यात्री बस और बाइक में दुर्घटना हो गई जिसमें राजस्थान से मजदूरी कर वापस घर पसान जा रहा थे तभी यात्री बस की ठोकर से बाइक सवार करतार नायक उम्र 45 व देवराज उम्र 9 को गंभीर चोट आई वही बच्ची दुर्गा को को मामूली चोट आई।