शुक्रवार लगभग 12:00 बजे मिली जानकारी अनुसार कोतवाली जौलजीबी क्षेत्र अंतर्गत प्रेम सिंह निवासी सेरा व विशिष्ट सिंह रौतेला निवासी गरघाट द्वारा सरेआम उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर प्रभारी निरीक्षक जोलजीवी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त दोनों व्यक्तियों को bnss के तहत हिरासत में लिया।