जिले में ₹10 के सिक्के का चलन लगभग बंद हो गया है।दुकानदारों द्वारा ₹10 के सिक्के नहीं लेना भारतीय मुद्रा का अपमान किया जा रहा है।दुकानदारों द्वारा सिक्का नहीं लेने से अब ग्राहक भी ₹10 के सिक्का लेने से कतराते हैं।बुधवार दोपहर 3:00 बजे लोगों ने बताया कि ₹10 का सिक्का दुकानों पर नहीं लिया जाता जिससे जिले में ₹10 के सिक्के का चलन लगभग बंद हो गया।