मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डवडिहां थाना भभुआ निवासी कान्हा सिंह पिता राम आशीष सिंह के खाते से साइबर ठगों द्वारा 29000 रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा साइबर थाने में दर्ज कराई गई थी। साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धाराक के खाते में ठगी किए गए 29000 रुपए वापस कराया।