सतना जिले की रैगाव इकलौती ऐसी मात्र विधान सभा है जहां चुरहाई, चोरबरी,करहिया सिंहपुर क्षेत्र के लोग सड़क बनवाने की आवाज बुलंद कर मतदान का बहिष्कार कर चुके है।इस बीच एक और नया मामला गुलुवा गाव का प्रकाश में आया है जहां परिजन रास्ता खराब होने से बीमार को खटोले में टांग सतना पहुचे है।जिसे। लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव वंदना बागरी ने सरकार पर साधा निशाना।