मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत, घर में मचा मातम अमेठी। 2 सितम्बर मंगलवार थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरा मुहीबसाह गांव में सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। गांव निवासी केदारनाथ (62 वर्ष) पुत्र कल्पनाथ का निधन मधुमक्खियों के हमले से हो गया। बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे केदारनाथ घर के पास लगे मधुमक्खी के छत्ते के पास खड़े थे, तभी अचानक झुंड की मधुम