झारखंड निर्माण के 25 वर्षों में सरकारें बदलते रही लेकिन राज्य के सुदूर गांवों में रहने वाले लोगों भाग्य नहीं बदला जा सका। आज भी सूदूर गांवों के लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं ठीक तरह से नहीं पहुंच पा रही है| ताजा मामला गोपीकांदर प्रखंड के भागाबांध गांव के ऊपर टोला का है जहां आज भी पक्की सड़क से गांव को नहीं जोड़ा जा सका|