धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के कई गांवों में डायरिया संक्रामक बीमारी का प्रकोप फैल गया है। अब तक इस बीमारी से चार लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों से स्थानीय ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास में जुटा है, लेकिन अभी तक पूरी तरह सफलता नहीं मिल पाई है।