सदर इलाक़े में एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर कहा कि विसर्जन स्थल की जगहों का निरीक्षण किया गया था नदी और नहर में प्रतिबंधित जगहों पर विसर्जन नजे करे लोगो से अपील है,रूट डायवर्जन को देख लिया गया है। शहर और ग्रामीण में 8 जगह चिन्हित है।