फतेहपुर के मुजफराबाद मे बिजली घर के पीछे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गयी है l मृतक की पहचान राजवीर पुत्र सिंगरु के तौर पर हुई है l बताया गया की व्यक्ति बुधवार को लकड़िया लेने गया था l सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है l और जाँच पड़ताल मे जुट गयी है l