25 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र में महाकाल गैंग के सदस्यों के द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी एवं सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो या रेल्स बनाकर समाज में भय और दबदबा कायम करने की कोशिश की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार की देर रात दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।