मवेशी और बाइक की टक्कर में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल महागामा सोमवार की रात लगभग 9 बजे शिवकिता-अमडीहा मार्ग पर बाइक और मवेशी की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना में भागा बांध महागामा निवासी गयासुद्दीन अंसारी (45 वर्ष), पिता – होरेन अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जाता है कि गयासुद्दीन अंसारी बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान अचानक सड़क पल