बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम रवान में फिर एक ग्रामीण भालू के हमले से घायल हो गया, रवान निवासी बैसाखू पिता धनेश यादव द्वारा रोज के तरह आज 24 अगस्त दिन रविवार को भी दोपहर 1 बजे अपने खेत की रखवाली करने जा रहा था तभी ग्राम के समीप ही रास्ते के बगल में झाड़ियों से छिपा भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया ,अचानक हुए भालू के हमले ग्रामी