जितिया पर्व को लेकर गोढियां मंडी बाजार में शनिवार की सुबह 8 बजे खरीदारी के लिए भारी चहल पहल देखी जा रही है । जहां महिलाए इस पर्व के लिए नहाए खाए हेतु नोनी का साग, मारुआ के आता , झिगुनी, दही चुरा सहित अन्य समानों की खरीदारी करने उमड़ी भीड़ । यह पर्व खास कर संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है