पिहोवा में बाइक पर आए 3 बदमाश दिन दहाड़े दाता-पोता से 40 हजार रुपए नगदी छीनकर फरार हो गए। ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बदमाशों ने बुजुर्ग को बाइक रोकने का इशारा कर अपनी बाइक आगे अड़ा दी। जब तक बुजुर्ग कुछ समझता आरोपी जेब पर झपट्टा मारकर पैसे लेकर भाग गए। भट्ट माजरा गांव के रहने वाले बचन सिंह के साथ लूट हुई है।