बीघापुर तहसील क्षेत्र के पाटन क़स्बे में ग्राम न्यायालय का आयोजन किया गया जिसमें न्याय अधिकारी कनिष्क राठौर ने 32 वादों का निस्तारण किया। न्याय अधिकारी कनिष्क राठौर ने आए हुए लोगो को बताया कि सचल ग्राम न्यायालय चलते-फिरते न्यायालय हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दरवाजे जाकर न्याय प्रदान करते हैं ।