सालमपुर हाल मुकाम केसुविलास निवासी पशुपालक रामस्वरूप गुर्जर, छितर गुर्जर और धर्मराज गुर्जर के 17 गधे चोरी हो गए। पशुपालकों ने बताया कि उनके पास करीब 20 गधे और 1500 भेड़ें हैं। सोमवार रात खडताई मैस के पास मवेशियों की देखरेख के दौरान गधे मंदिर के दूसरी ओर चर रहे थे, तभी अज्ञात चोर 20 में से 17 गधों को चुरा ले गए।