रफीगंज प्रखंड के चंद्रहेटा में सांप काटने से 55 वर्षीय महिला की मौत सोमवार को सुबह हो गई। जिसकी पहचान अवधेश यादव के 55 वर्षीय पत्नी बिंदा देवी के रूप में की गई। दामाद पप्पू यादव ने बताया कि घर के पास ही गोईठा पसार रही थी इसी बीच सांप ने काट लिया। आनन फानन में परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे इसी बीच रास्ते में हाजीपुर गोला के पास मौत हो गया।