सोलन-शलूमणा सड़क को चौड़ा करने के कार्य में कई अनियमितताएं उजागर हो रहीं है। यहां पर धरोट में एक ही स्थान पर जरूरत से ज्यादा मलबा डंप कर दिया गया है। इससे यह मलबा बारिश के कारण सुरक्षा दीवार से बाहर आ गया व नीचे बने एंबुलेंस मार्ग में लगी पुलिया में चला गया। PWD विभाग से कई मर्तबा उंची सुरक्षा दीवार लगाने का आग्रह ग्राम पंचायत प्रधान ने किया हे।