दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के टेसाफुली गांव में बुधवार सुबह 9 बजे एक युवती खून से लथपथ अवस्था में मिली। उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके कारण वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है। युवती जींस, पैंट और कुर्ता पहने हुए थी तथा कीचड़ से सनी गंभीर रूप से घायल और बदहवास हालत में पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या का प्रयास किया गया था।