क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बस्तर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।लगातार बारिश के कारण नदी नाले तूफान पर है कई गांव से संपर्क टूट गया है।बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्तर ब्लॉक के ग्राम भैंस गांव में दुबागुड़ा में दो दिनों से लगातार बारिश से जंगल का पानी घरों में घुसने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।