ग्रामीण स्तर के कॉलेज में स्नातकोत्तर P G की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सतत संघर्ष ने बड़ा परिणाम दिया है बेनीपुर एवं समस्तीपुर के छात्रों में इस पहल को लेकर हर्ष का माहौल है यह मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बड़ी जीत है जो लगातार चलाए गए जन आंदोलन और छात्रों की सक्रिय भागीदारी का नतीजा है