डिडवाना में फिर आज हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से एक गोवंश की मौत हो गइ । समाजसेवी शिव लाल ने बताया की नर्सरी में गोवंश चारा चर रही थी तभी हाईटेंशन लाइन का तार टुट एक गोवंश के ऊपर गिर गया जिसपर गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई । बताया एक सप्ताह मे यह दूसरी घटना है राछेटी का खेड़ा में भी तार टुटने से भैस की मौत हो गई ।