उदयपुर जिले के बाठरड़ा खुर्द में पैंथर के आतंक से आमजन को काफी परेशानी हो रही है। पैंथर ने गांव में कई पालतू पशुओं का शिकार कर लिया। ग्रामीणों द्वारा पड़ताल करने पर शुक्रवार शाम 6 बजे पैंथर पेड़ पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार बाठरड़ा खुर्द सहित आसपास के कई गांवो में पैंथर ने अपना आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों ने बताया की पैंथर ने कई पशुओं का शिकार कर लिया है।