1:10:2025 को 1:00 बजे देर रात में सीओ सलोन यादुवेंद्र पाल,थानाध्यक्ष राघवन सिंह,व महिला पुलिसकर्मियों ने सलोन कस्बे में देर रात निकाला फ्लैग मार्च। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने माता के पंडालों, मुख्य मोहल्ला, आदि में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने की अपील। इस दौरान भारी संख्या ने पुरुष पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।