29 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को 12 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिशु संरक्षण माह का पखवाड़ा आज से शुरू हो गया। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बच्चों को खुराक पिलाकर जागरूकता की शुरुआत की। 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में टीकाकरण, विटामिन ए की खुराक, पोषण आहार परीक्षण और माताओं को जागरूक करने जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।