बासौदा नगर में जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व के समापन पर क्षमावाणी के अवसर पर शुक्रवार को विशेष आयोजन किया गया। पहली बार सभी जिनालयों से मूल नायक जिनबिंबों की रथ यात्रा और सप्त विमान की भव्य चल समारोह निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, धुसरपूरा से हुई, जहां मुनि संघ की उपस्थिति में मंगलाष्टक अभिषेक और शांति धारा का आयोजन