हिमाचल प्रदेश प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर ऐसोसिएशन ने अंडर-14 खिलाडिय़ों की डाइट मनी बढ़ाना गलत करार दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि 250 रुपए डाइट मनी अधिक है। पहले यह डाइट मनी 120 रुपए थी जिसे बढ़ाकर 250 रुपए किया है। कहा कि डाइट की व्यवस्था जिला स्तर पर खेल प्राधिकरण की तरफ से की जाती है लेकिन निजी स्कूलों को यह पूरा खर्च स्वयं वहन करना पड़ता है।