पालिकाध्यक्ष ने दंडवत जा रहे युवक को सुरक्षा प्रदान कराई और केदारनाथ के लिए यहां से लगभग 450 किलोमीटर दंडवत यात्रा करेगा युवक। बुधवार को 1:00 बजे पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर उर्फ मिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि दंडवत जा रहे युवक को सुरक्षा प्रदान कराई गई है। गदरपुर के सुंदरपुर का एक युवक 28 वर्षीय जयदेव सना जो की दंडवत तरीके से यात्रा कर रहा है।