सीहोर: पिछले 24 घंटे के दौरान सीहोर तहसील में 22 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज। भू अभिलेख शाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सीहोर तहसील में 22 मिनी औषधि बारिश दर्ज की गई है, जिलेभर में अब तक 913 मिनी औषधि बारिश दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 956 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी ।