पटेल वार्ड में बारिश के बाद भारी जलभराव, लोगों का जीना मुहाल पटेल वार्ड, मुलताई में आज सुबह हुई मूसलधार बारिश के चलते कई गलियों और मोहल्लों में पानी भर गया है। बारिश थमने के घंटों बाद भी जल निकासी न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि जलभराव की यह समस्या हर साल सामने आती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। कई घरों में बारिश का पानी भीतर घुस गया, जिससे घरेलू सामान को भी नुकसान पहुँचा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वालों को कीचड़