लटेरी दक्षिण वन परिक्षेत्र की टीम ने बीती रात कोटरा और शमशाबाद रोड पर कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल और 10 नग अवैध सागौन बरामद किए हैं। बरामद की गई अवैध सागौन की कीमत लगभग ₹20,000 बताई जा रही है। शनिवार सुबह 11:00 बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी ने मामले की जानकारी दी। यह कार्रवाई वन विभाग की अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।