पीला मोजक से 8 बीघा फसल हुई खराब,अधिकारियों की अनदेखी का आरोप।कराडिया में 8 बीघा में बोई गई सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई,पीला मोजक के चलते पूरी फ़सल खराब हो गई,रविवार सुबह आठ बजे किसान किशोर पाटीदार द्वारा खेत की हकाई करवाई गई,किसान का कहना है कि क्षेत्र में पीला मोजक से किसानों की फैसले बर्बाद हो गई है लेकिन कोई भी अधिकारी देखने नही पंहुचा न सर्वे किया