बानो जीतुटोली में रविवार को संत मोनिका पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, इस दौरान पल्ली पुरोहित फादर अरविंद खाखा द्वारा विशेष मिस्सा पुजा का अनुष्ठान कराया गया तथा उन्होंने संत मोनिका के जीवनी के संदर्भ पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि संत मोनिका माताओं की संरक्षिका थी उन्होंने माताओं को भी बेहतर ढंग से बाल बच्चों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।