प्रयागराज के मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां रोजाना 300 से 500 मरीज आते हैं। अधिकतर बुखार, सर्दी, खांसी और वायरल बीमारियों से पीड़ित हैं। डॉक्टर निर्धारित समय पर नहीं आते।वे मनमाने समय पर आकर दोपहर एक से दो बजे तक ही मरीज देखते हैं। इसके बाद लंच का बहाना बनाकर चले जाते हैं।