चिनियां थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में रविवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे अफरातफरी मच गई, जब 25 से 30 जंगली हाथियों का झुंड सीधे गांव में घुस आया। प्रवेश करते ही हाथियों ने एक ओर से तबाही का ऐसा सिलसिला शुरू किया कि पूरा गांव दहशत में आ गया। हाथियों ने किसानों की धान और मक्के की फसल को बेरहमी से रौंद डाला। करीब-करीब हर खेत को उन्होंने बर्बाद कर दिया।