रिंगनोद आज शुक्रवार दिनांक 12 सितंबर सुबह 10:30 बजे बता दे की रिंगनोद सेक्टर क्षेत्र के किसानों को विगत वर्षों के खरीफ व रबी फसलों के कृषि बीमा की राशि सरकार द्वारा किसानों के खाते में डाली है लेकिन ग्राम पंचायत रिंगनोद व ग्राम पंचायत कामलिया ग्राम मुंडला ग्राम चौकी के किसानों को फसलबीमा की राशि अभीतक नहीं मिली,अभी सोयाबीन फसल खराब हो चुकी मुआवजे की मांग की।