शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को 4 बजे मध्य निषेध विभाग पटना व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बरबीघा मार्ग से गुजर रहे वाहन की तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन में तहखाना बनाकर छिपाई गई 1134 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई।