भोरे थाना क्षेत्र के महरादेऊर में बाजार करने आए एक शख्स की अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप है कि थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी मनोहर बिन बाजार करने महरा देऊर बाजार आए हुए थे। अपनी बाइक खड़ी कर सामान खरीदने दुकान में चले गए। कुछ देर बाद आए तो उनकी बाइक नहीं थी।