अब bro के लिए हाईवे खोलना आसान हो गया, फिलहाल झील से दलदल होने के कारण यहां मशीने फंसने की संभावना बनी हुई है, रविवार सुबह 10 बजे तक झील का पानी करीब गंगोत्री हाईवे से 10 फीट नीचे उतर गया है। गत शनिवार को बीआरओ ने गंगोत्री हाइवे को हरसिल तक वाहनों की आवाजाही लिए खोल दिया था, अब हर्षिल से आगे हाईवे को खोलने का कार्य निरंतर जारी है।