इगलास। गांव तोछीगढ़ निवासी शांति देवी का कहना है कि चार सितंबर की रात गांव के ही मनोज उर्फ विकल, श्रीराम, वीरेंद्र उर्फ बंटी, जितेंद्र उर्फ वौनी लाठी-डंडा लेकर उनके घर में जबरन घुस। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पड़ोस के लोग बीच-बचाव के लिए आए तो धमकी देकर फरार हो गए। वहीं गांव किशनपुर निवासी गीता देवी पत्नी जय प्रकाश का कहना है