लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार सुबह अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। धमाके से पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई और आसपास के 2-3 मकान भी ढह गए। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक, उसकी पत्नी समेत 2 लोगों की मौत हुई है। घटना में करीब 5 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।