मैहर जिले के बदेरा थानान्तर्गत ग्राम लटागांव मे खेत पर काम करते समय एक महिला को जारी सांप ने काट दिया तबीयत बिगड़ने पर परिजन बरही अस्पताल में भर्ती कराया है,जानकारी के अनुसार रुक्मणी पटेल पति सतीश पटेल उम्र लगभग 22 साल बताया गया कि वह अपने खेत पर काम कर रही थी तभी अचानक जहरीले सांप ने उसे डस दिया तबीयत बिगड़ने पर परिजन बरही अस्पताल में भर्ती कराया है।