कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में कॉलेजों में चलाया जा रहे मिशन शक्ति अभियांन में कक्षा 7 का छात्र कुशीनगर एसपी के सामने आकर बोला " मैं करूंगा अपनी बहनों के रक्षा"।अगर कोई भी छेड़खानी करेगा तो सीधे 112 नंबर पर फोन करके कराऊंगा शिकायत दर्ज.। जिसकी जानकारी कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा शानीवर को 2:00 मीडिया को दी गई।